


देहरादून:- बुधवार को उत्तराखंड में 4807 कोरोना वायरस के संक्रमित केस सामने आए हैं। इसके साथ ही राज्य में कोरोना वायरस के आंकड़े 134012 हो गए हैं। जिसमें से 104527 मरीजों ने कोरोना वायरस को हराया है। 894 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। इसके अलावा बुधवार को 34 मरीजों की मौत भी हुई है।
बुधवार को:-
अल्मोड़ा में 99
बागेश्वर में 8
चमोली में 61
चंपावत में 10
देहरादून में 1876
हरिद्वार में 786
नैनीताल में 818
पौड़ी में 217
पिथौरागढ़ में 18
रुद्रप्रयाग में 52
टिहरी में 185
ऊधमसिंह नगर में 602
उत्तरकाशी से 75 मामले सामने आए हैं।
उत्तराखंड के 106 इलाकों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है जिन्हें पूरी तरह से सील कर दिया गया है।








