अल्मोड़ा/ जिले के चितई मंदिर से थोड़ा नीचे काली धार मोड़ के समीप गंगोलीहाट दिल्ली बस अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर गई। प्राप्त जानकारी के मुताबिक बस में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं। किसी को भी कोई चोट की सूचना नहीं है। ये घटना सुबह-सुबह लगभग 6 बजे की है।
ड्राइवर की सूझ बूझ के चलते सभी यात्रियों को बचा लिया गया। मोड़ पर बस ब्रेक न लगने के कारण बस सड़क से नीचे उतर गई। बस नंबर UKO7PA3236 है। ड्राइवर की सूझ बूझ से एक बड़ा हादसा होने से टला है। बस में 20 यात्री मौजूद थे।