देहरादून/ बीजेपी के पूर्व विधायक प्रणव चैंपियन एक बार फिर से सुर्खियों में हैं इस बार प्रणव चैंपियन किसी बयान या गाली-गलौच के लिए नहीं बल्कि ताबड़तोड़ फायरिंग को लेकर चर्चाओं में हैं कुंवर प्रणव चैंपियन अपने समर्थकों के साथ खानपुर विधायक उमेश कुमार के कैंप कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने ताबड़तोड़ फायरिंग की इसकी पुष्टि रुड़की पुलिस ने की फायरिंग के बाद प्रणव चैंपियन देहरादून पहुंच गये जहां से उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया प्रणव चैंपियन फायरिंग मामले को लेकर उत्तराखंड में राजनैतिक पारा भी हाई हो गया है बीजेपी और कांग्रेस ने इस मामले पर अलग अलग प्रतिक्रिया दी है।
मामले में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कड़ा रुख अपनाया है उन्होंने इस मामले में अपनी ही सरकार से कड़ी कार्रवाई की मांग कर दी हैं महेंद्र भट्ट ने कहा जिन लोगों के कंधों पर राज्य की सुरक्षा व्यवस्था को बनाने की जिम्मेदारी थी उन्होंने जिस तरह का रवैया दिखाया है वह शर्मिंदा करने वाला है उन्होंने इस मामले में मुख्यमंत्री धामी से भी बात करते हुए इस पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है उन्होंने कहा भारतीय जनता पार्टी इस पर विचार करने के बाद ठोस कार्रवाई करेगी।
कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन भाजपा से ताल्लुक रखते हैं लिहाजा भारतीय जनता पार्टी पर अब चैंपियन के खिलाफ कार्रवाई करने का भारी दबाव है जिस तरह की घटना तस्वीरों के जरिए सामने आई हैं उसने खानपुर सहित आसपास के क्षेत्र में भी दहशत का माहौल है बड़ी बात यह है कि यह तमाम घटनाएं दिन दहाड़े हुई है।
यह पूरा घटनाक्रम सामने आने के बाद राज्य भर से कई तरह की प्रतिक्रिया आ रही हैं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा जो घटना हुई है वह राज्य को शर्मसार करने वाली है इस मामले में दोनों ही जनप्रतिनिधियों ने अपनी भूमिका को नहीं निभाया हैं उन्होंने कहा हैरत की बात यह है कि सरकार अब तक इस मामले में मूक दर्शक बनी हुई है उन्होंने कहा सरकार को इस पर अतिशीघ्र कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए उन्होंने इस मामले में पुलिस की भूमिका की तारीफ की है।