अल्मोड़ा/ उत्तराखंड क्रांति दल इकाई अल्मोड़ा द्वारा उत्तराखंड क्रांति दल के युवा प्रकोष्ठ के केंद्रीय अध्यक्ष आशीष नेगी एवं उत्तराखंड क्रांति दल के प्रदेश मीडिया प्रभारी आशुतोष नेगी पर उत्तराखंड पुलिस द्वारा गलत धाराओं में मुकदमा दर्ज करने के विरोध में वह अभिलंब बिना शर्तों पर रिहा करने की मांग को लेकर उत्तराखंड क्रांति दल जनपद अल्मोड़ा इकाई ने गांधी पार्क पर उत्तराखंड सरकार का पुतला फूंका गया।
वक्ताओं ने कहा कि जो युवा साथी पहाड़ के मुद्दों लेकर एवं पहाड़ के युवाओं जिनका बाहरी व्यक्तियों द्वारा उत्पीड़न किया जा रहा है उनको न्याय दिलाने के लिए लगातार लड़ाई लड़ रहे हैं उन पर रंगदारी जैसी संगीत आरोपों में मुकदमे दर्ज किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है उत्तराखंड क्रांति जल जनपद इकाई इसका घोर विरोध करती है एवं अभिलमबम को रिहा नहीं किया गया तो उत्तराखंड क्रांति दल पूरे प्रदेश में आंदोलन को बाध्य होगा।
जिसकी जिम्मेदारी शासन, प्रशासन की होगी आज के पुतला दहन कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष दिनेश जोशी ,नगर उपाध्यक्ष त्रिलोक सिंह ,केंद्रीय सचिव गिरीश नाथ गोस्वामी, यूएसएफ के केंद्रीय अध्यक्ष देवेश सेन, तारा लाल जी, धर्मेंद्र सिंह राणा,ललित राणा, हेमा देवी, कुंदन कनवाल, मोहित शाह, रवि कुमार, जीवन मेहरा,आदि उत्तराखंड क्रांति दल के कार्यकर्ता मौजूद रहे