थाना मुनिकीरेती क्षेत्र के अंतर्गत गूलर से लगभग एक किलोमीटर आगे पावकीदेवी की तरफ एक ओमनी कार संख्या UKO7BG4377 अनियंत्रित होकर 200 फीट गहरी खाई जा समाई।
जिसमे 4 लोग सवार थे जिनमें से एक की मौके मे मौत हो गई और 3 लोग घायल हो गए। घायलो मे से एक व्यक्ति गंभीर घायल है। घायलों को 108 के माध्यम एम्स ऋषिकेश भर्ती कराया गया।