उतराखंड शासन ने लंबे समय से गैरहाजिर चल रहे 92 डॉक्टरो की सेवाएं की समाप्त।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि नैनीताल

नैनीताल/ उत्तराखंड शासन ने लंबे वक्त से कार्यस्थल से अनुपस्थित चल रहे बीडी पांडे जिला चिकित्सालय नैनीताल के दो चिकित्सकों के साथ ही राज्य के 92 चिकित्सकों की सेवाएं समाप्त कर दी हैं। इनमें बीडी पांडे जिला चिकित्सालय में फिजिशियन के तौर पर कार्यरत डॉ. संजीव प्रकाश व डॉ. दिव्यंत रावल शामिल हैं।

यह भी पढ़ें 👉 पिथौरागढ़, भारत-चीन सीमा पर सेना का वाहन गिरा 400 मीटर गहरी खाई में, सेना के एक जवान की मौत

बताया जा रहा है कि डॉ. दिव्यंत रावल 2002-203 के आसपास जिला चिकित्सालय में फिजीशियन के पद पर कार्यरत थे। तीन-चार वर्ष यहां सेवाएं देने के बाद न्यूरो में स्नातकोत्तर की पढ़ाई करने के लिए अवकाश पर चले गए थे। और आज तक वापस नहीं लौटे।

यह भी पढ़ें 👉 अल्मोड़ा, जल संस्थान गर्मियों के लिए, अभी से रखे पूरी तैयारी,जनता को नहीं होनी चाहिए पेयजल की किल्लत-कर्नाटक।

वहीं डॉ. संजीव प्रकाश कुछ वर्ष पूर्व तक हड्डी रोग विशेषज्ञ के पद पर कार्यरत थे। उन्होंने सेवानिवृत्ति के लिए आवेदन किया था परन्तु उनका वीआरएस स्वीकृत नहीं हुआ था।

यह भी पढ़ें 👉 अल्मोड़ा, रुढ़िवादी परम्परा को तोडते हुए, 3 बेटियों ने अपने पिता को दी मुखाग्नि।

जिला चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एलएमएस रावत ने बताया कि अभी आदेश औपचारिक तौर पर तो प्राप्त नहीं हुए हैं। अलबत्ता उन्होंने आदेश जारी होने की पुष्टि की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *