उत्तराखंड निकाय चुनाव भाजपा ने पहली सूची में मेयर सीट के लिए 6 उम्मीदवारों की घोषणा।

न्यूज 13 प्रतिनिधि देहरादून

देहरादून/ उत्तराखंड नगर निकाय चुनाव की सरगर्मियों के बीच भारतीय जनता पार्टी ने मेयर पद के लिए अपने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है। इस सूची में कुल छह सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की गई है जिसमें विभिन्न आरक्षित और अनारक्षित वर्गों का ध्यान रखा गया है।

घोषित प्रत्याशियों की सूची

हरिद्वार (ओबीसी महिला) किरन जैसल

श्रीनगर (महिला) आशा उपाध्याय

कोटद्वार (अनारक्षित) शैलेन्द्र रावत

पिथौरागढ़ (महिला) कल्पना देवलाल

अल्मोड़ा (ओबीसी) अजय वर्मा

यह भी पढ़ें 👉 उत्तराखंड में 31 दिसंबर को 24 घंटे खुले रहेंगे होटल रिजॉर्ट और ढाबे आदेश हुआ जारी।

रुद्रपुर (अनारक्षित) विकास शर्मा
हल्द्वानी सीट पर है सबकी नजर

भाजपा ने सूची में छह उम्मीदवारों के नाम तो घोषित किए हैं परन्तु हल्द्वानी सीट पर स्थिति फिलहाल स्पष्ट नहीं है। पार्टी सूत्रों के मुताबिक इस महत्वपूर्ण सीट पर प्रत्याशी के नाम का एलान आज शाम तक होने की संभावना है।

राजनीतिक समीकरण

भाजपा की यह सूची पार्टी की रणनीति और विभिन्न वर्गों को साधने की कोशिश को दर्शाती है। आरक्षित वर्ग की सीटों पर महिलाओं और ओबीसी उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी गई है जबकि अनारक्षित सीटों पर अनुभवी नेताओं को मौका दिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉 भारी बारिश और बर्फबारी के बीच भूकंप से डोली उत्तराखंड की धरती।

प्रत्याशियों की घोषणा के साथ ही भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों में उत्साह देखा जा रहा है। वहीं अन्य राजनीतिक दलों की नजरें अब भाजपा के हल्द्वानी सीट के प्रत्याशी के नाम पर टिकी हुई हैं जो इस चुनावी मुकाबले को और रोमांचक बनाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *