


अल्मोड़ा के गांव गौलीमहर की बेटी श्वेता नगरकोटी ने हर अल्मोड़ा वासी को गौरवान्वित किया हैं। दरअसल श्वेता केरल के तिरुवनंतपुरम जिले के उपजिलाधिकारी के पद पर तेनात हो गई है।
मूल रूप से अल्मोड़ा जिले के लमगड़ा ब्लॉक के गौलीमहर गांव की रहने वाली श्वेता नगरकोटी केरल के तिरूवनंतपुरम जिले की उपजिलाधिकारी पद पर तैनात हो गई है। उनके इस सफतला के पीछे कितना संघर्ष रहा ये तो खुद श्वेता से और उसके माता पिता के सिवाय कोई नहीं जानता।
जानकारी के अनुसार श्वेता ने अपनी कड़ी मेहनत और लगन से वर्ष 2020 में यूपीएससी की परीक्षा पास की थी। इस परीक्षा में उन्होंने 410वीं रैंक प्राप्त की थी।
श्वेता नगरकोटी के पिता एक निजी कंपनी में कार्यरत हैं जबकि माता एक ग्रहणी हैं। श्वेता अपनी सफलता के पीछे अपने माता पिता का नाम देती है। वे बताती हैं कि उनके माता पिता ही थे जिन्होंने कभी पढ़ाई में रुकावट नहीं आने दी। साथ ही हर जगह भरपुर सहयोग किया। इस खबर से ना सिर्फ गांव गौलीमहर में बल्कि पूरे अल्मोड़ा जिले व क्षेत्र में खुशी की लहर है।








