


हल्द्वानी में कोविड संक्रमित मरीजों की मौत का आंकड़ा कम होने के बजाय बढ़ता ही जा रहा है। पिछले 24 घंटे में 14 और कोरोना संक्रमित मरीजों की इलाज के दौरान सुशीला तिवारी अस्पताल में मौत हो चुकी है। वर्तमान में सुशीला तिवारी अस्पताल कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों से फुल हो गया है अस्पताल में मरीजों का आंकड़ा 425 पहुंच गया है। जिनमें से अभी 120 करोना पॉजिटिव मरीज की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है।
आज फिर से 665 नए संक्रमित मरीज आने से स्वास्थ्य विभाग के हाथ-पैर फूल गए हैं प्राइवेट सरकारी सहित सभी अस्पताल वर्तमान में करोना पोजिटिव मरीजों से फुल है। ऐसे मे बंद से बदतर होती स्थिति को देखते हुए मिनी स्टेडियम में भी कोविड-19 हॉस्पिटल बनाया जा रहा है।
लेकिन कर्फ्यू सहित कंटेनमेंट जोन और प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के लाख प्रयासों के बाद भी इस संक्रमण की चैन को तोड़ पाना असम्भव हो रहा है।



