मुख्यमंत्री ने आज गढ़ी कैंट स्थित कैम्प कार्यालय से 108 सेवा के 132 वाहनों को जिलों के लिए रवाना किया।

प्रदेश सरकार द्वारा यूडीआरपी, एफ के माध्यम से 132 एम्बुलेन्स को स्वास्थ्य महानिदेशालय को फरवरी एवं मार्च माह में उपलब्ध कराया गया था। सरकार द्वारा इन 132 नए एम्बुलेंसों को 108 के बेड़े में शामिल कर कुंभ मेला 2021 में संचालित किया जा रहा था। आज मुख्यमंत्री जी ने कैम्प कार्यालय से इन वाहनों को झंडी दिखाकर 13 जनपदों के लिए भेजा है। इन 132 एम्बुलेंस में 36 एडवांस लाइफ सपोर्ट एवं 96 बेसिक लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस हैं।

इनमें अल्मोड़ा को 10

बागेश्वर को 5

चमोली को 9

चंपावत को 5

देहरादून को 13

हरिद्वार को 20

नैनीताल को 10

पौड़ी को 11

पिथौरागढ़ को 9

रुद्रप्रयाग को 5

टिहरी को 9

उधमसिंहनगर को 17

उत्तरकाशी को 9

एम्बुलेंस उपलब्ध कराई गई हैं।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन का उत्पादन हो रहा है। जिस किसी अस्पताल को ऑक्सीजन की आवश्यक्ता हो रही है वहां तत्काल ऑक्सीजन उपलब्ध कराई जा रही है। उन्होंने कहा कि इसके लिए नोडल अधिकारी भी नामित कर दिए गए हैं। जनता को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होने दी जाएगी। मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रदेश को दो दिन पहले 7500 रेमिडीसीवीर इंजेक्शन की आपूर्ति हो चुकी है और इससे पहले भी 3500 रेमिडीसीवीर इंजेक्शन की आपूर्ति हुई थी। सरकार पूरी तरह से हालातों पर नजर बनाए हुए है। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *