नगर पालिका अध्यक्ष की जनता व स्वास्थ्य विभाग से अपील।

NEWS 13 प्रतिनिधि अल्मोड़ा:- अल्मोड़ा नगर में जिस प्रकार कोरोना के मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है और बहुत सारे व्यक्तियों के संक्रमित होने और कुछ संक्रमितों के जीवन समाप्त होने की खबर आ रही है, यह बहुत ही चिंता की बात हो गई है। मेरा सभी लोगों से अनुरोध है कि सोशल डिस्टेंस का हमेशा पालन करें और घर से तभी निकले जब बहुत ही जरूरी काम हो। इसके साथ ही युवा वर्ग से अपील है कि वह भी मास्क पहनकर ही जाएं और बिना कार्य घूमना बंद करें, सोशल डिस्टेंस का हर हालत में पालन करें। आज बेस अस्पताल जो कि कोविड-19 के उपचार का मुख्य केंद्र है वहां पर जितने बेड हमारे पास उपलब्ध हैं वह सब भी समाप्त होते जा रहे हैं। यह विचारणीय प्रश्न है कि यहां पर आईसीयू के बेड बढ़ाये जाने चाहिए और मेडिकल कॉलेज अल्मोड़ा में आईसीयू के बेड अधिक से अधिक संख्या में तैयार होने चाहिए। इसके साथ ही साथ जो वेंटिलेटर उपलब्ध हैं उनका कोई उपयोग अभी तक नहीं हो पा रहा है, उसके लिए किसी सक्षम व्यक्ति एवं अनुभवी प्रशिक्षित व्यक्ति के द्वारा ट्रेनिंग देने की व्यवस्था की जानी चाहिए। ताकि यहां पर वेंटिलेटर की सुविधा मरीजों को उपलब्ध हो सके।

हल्द्वानी तथा अन्य स्थानों पर भी वर्तमान में बेड उपलब्ध नहीं है। जिससे अल्मोड़ा के मरीजों को वहां भेजा जाना संभव नही हो पा रहा है, इसलिए बहुत जरूरी है कि हम यहीं पर इन सुविधाओं का विस्तार करें। इसके साथ ही साथ जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग और मेडिकल कॉलेज के प्रशासन से आग्रह है कि अल्मोड़ा में कम से कम 100 ऑक्सीजन बेड का पूर्ण सुविधायुक्त एक कोविड अस्पताल अत्यंत शीघ्र ही बनाया जाए ताकि लोगों को सही उपचार सही समय पर मिल सके। जो भवन वर्तमान में अल्मोड़ा नगर और आसपास रिक्त हैं उन्हीं में अस्थायी रूप से कोविड अस्पताल की व्यवस्था की जानी चाहिए ताकि यह अल्मोड़ा में यह सुविधाएं उपलब्ध हो सके और लोगों के जीवन को बचाया जा सके। इसके साथ ही साथ जिस प्रकार आज देश में ऑक्सीजन की कमी हो रही है उसको देखते हुए यह भी व्यवस्था की जानी बहुत जरूरी है कि यहां पर ऑक्सीजन की कमी ना हो सके, इस हेतु ऑक्सीजन की समुचित व्यवस्था की जानी चाहिए और अतिशीघ्र अल्मोड़ा में स्वीकृत ऑक्सीजन प्लांटो का निर्माण कार्य पूर्ण किया जाना चाहिए और उनको पूर्ण करके तुरंत सुचारू किया जाना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *