कांवड़ यात्रा को लेकर हरिद्वार में धारा 144 लगाने की तैयारी साथ ही उत्तराखंड की सीमाएं भी की जा सकती है सील।

NEWS 13 प्रतिनिधि देहरादून:-

उत्तराखंड में कांवड़ यात्रा को दूसरे साल भी कोरोना के कारण स्थगित किया गया गया है। ऐसे में अभी भी शिवभक्तों के हरिद्वार आने की संभावना को देखते हुए उत्तराखंड पुलिस ने अब सीमाओं को सील करने की तैयारी की है। इसी के साथ जिले में धारा 144 लागू करने की भी तैयारी की जा रही है। कोरोना के चलते लगातार दुसरे साल यात्रा पर रोक लगा दी गई है। उत्तराखंड में श्रद्धालु काफी दूर दूर से कांवड़ लेने हरिद्वार, ऋषिकेश, गंगोत्री व नीलकंठ पहुंचते हैं। एसे में कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए उत्तराखंड के बॉर्डर भी सील किए जाने की तैयारी है।

डीआईजी अपराध व कानून ब्यवसथा नीलेश आनन्द भरणे के अनुसार तमाम राज्यों के विभागीय आलाधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक कर कानून व्यवस्था को पुख्ता किया जा रहा है। अभी कांवड़ यात्रा को लेकर शासन की ओर से कोई लिखित आदेश नहीं आया है।

पिछले हफ्ते हुई वीडियो कांफ्रेंसिंग में इस बात पर राय बनी थी कि कांवड़ यात्रा को रद हा किया जाएगा। राज्यों से डेटा मांगा जाएगा कि कहां से कितने भक्त आते हैं। उसी के अनुसार बॉर्डर पर फोर्स तैनात होगी। हरिद्वार जिले में धारा 144 लागू करने की भी तैयारी की जा रही है। इस संबंध में आदेश जिलाधिकारी ही जारी करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *