


NEWS 13 प्रतिनिधि देहरादून:-
राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 158 मामले सामने आए हैं। जबकि 04 संक्रमित की मौत हुई है। प्रदेश में आज 187 मरीज ठीक हुए हैं। साथ ही एक्टिव केस की संख्या भी 1,821 रह गई है। आज अल्मोड़ा 04,
देहरादून 08
बागेश्वर 01
चमोली 01
चम्पावत 03
हरिद्वार 11
नैनीताल 06
पौड़ी 05
पिथौरागढ़ 14
रुद्रप्रयाग 03
टिहरी 08
उधमसिंह नगर 01 और उत्तरकाशी में 21 कोरोनावायरस संक्रमितों की पुष्टि हुई है।








