


NEWS 13 प्रतिनिधि पिथौरागढ़:-
जिला मुख्यालय में चंडाक रोड स्थित शहीद स्मारक स्थल के सौंदर्यीकरण तथा उसके रख रखाव तथा वर्तमान में लोक निर्माण विभाग द्वारा कराए जा रहे कार्यों के संबंध में शनिवार को जिला कार्यालय सभागार में जिलाधिकारी आनन्द स्वरूप की अध्यक्षता में एक बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में शहीद स्थल में विगत वर्ष लोक निर्माण विभाग द्वारा 20 लाख रुपए की लागत से कराए गए कार्यों की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश दिए कि किसी अन्य संस्था से इन कराए गए कार्यों का परीक्षण कराने के साथ ही अवशेष कार्यों को शीघ्र ही पूर्ण कराया जाय। इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने कहा कि शहीद स्थल को शुन्दर एवं भब्य बनाए जाने हेतु शीघ्र ही प्रस्ताव तैयार किया जाय इस हेतु धनराशि की किसी भी प्रकार की कमी नहीं होने दी जाएगी।
जिलाधिकारी ने कहा कि शहीद स्थल परिसर में एक स्टैच्यू के निर्माण के साथ ही, आगंतुकों के बैठने हेतु बैच का निर्माण, सौचालय का निर्माण, पाथवे निर्माण के साथ ही शहीद स्मारक तक पंहुचने हेतु मार्ग का निर्माण किया जाए। जिलाधिकारी ने जिला पर्यटन अधिकारी को निर्देश दिए कि जिला मुख्यालय में किसी एक अन्य सार्वजनिक स्थल जहां लोगों की आवाजाही आसान हो वहां पर शहीद स्मारक बनाए जाने का भी प्रस्ताव तैयार किया जाय।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अनुराधा पाल, जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी ले०कर्नल (सेवानिवृत्त) बी पी भट्ट, सहायक अभियंता लोकनिर्माण विभाग के सी भट्ट, जिला पर्यटन अधिकारी अमित लोहनी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका मनोज दास, आदि उपस्थित रहे।



