


NEWS 13 प्रतिनिधि कपकोट:-
बागेश्वर जनपद में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए लगातार टीकाकरण का कार्य जारी है। CMO की जानकारी के मुताबिक आज शनिवार को कोरोना की 25 हजार अतिरिक्त डोज पहुंचने वाली है। जिले में 1500 डोज पहले से प्राप्त हैं।
CMO ने बताया कि फिलहाल जिले में टिके कि कोई कमी नहीं हैं। ओर आज शनिवार को भी जिले को 25 हजार डोज प्राप्त होने वाली है। जिसमें 5000 कोवैक्सीन ओर 20000 कोविशील्ड कि डोज हैं। टीकाकरण जारी है और टीके में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं है।






