


NEWS 13 प्रतिनिधि कपकोट:-
जिला अस्पताल बागेश्वर में सप्ताह में मात्र 3 दिन चल रही है अल्ट्रासाउंड मशीन। दरअसल बागेश्वर जिला अस्पताल के रेडियोलॉजिस्ट स्वास्थ्य कारणों के चलते अवकाश पर हैं। इसके चलते यह समस्या बनी हुई है। जिस कारण रोजाना लोगों को अस्पताल में अल्ट्रासाउंड की सुविधा नहीं मिल पा रही है। अल्ट्रासाउंड की सुविधा ना होने के कारण लोगों को प्राइवेट अस्पतालों में जाना पड़ रहा हैं जहां उन्हें ज्यादा पैसे दे कर अल्ट्रासाउंड करना पड़ रहा हैं जबकि गरीबों के लिए परेशानी का कारण बनी हुई है।
जिला अस्पताल में रेडियोलॉजिस्ट के लिए गरुड़ तहसील के डॉक्टर अमित कुमार जिला अस्पताल में 3 दिन सेवाएं दे रहे हैं मंगलवार सीएचसी कपकोट बुधवार, शनिवार सीएचसी गरुड़ और 3 दिन जिला अस्पताल बागेश्वर में अपनी सेवाएं दे रहे हैं पिछले 5 महीने से लगातार यही सिलसिला जारी है।वर्तमान समय में अल्ट्रासाउंड की सुविधा न मिलने के कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
बता दें कि दूरदराज से लोग यहां पहुंचते हैं। इसके बिना लोगों को अल्ट्रासाउंड कराए बिना ही घर लौटना पड़ रहा है। स्वास्थ्य विभाग को इस बारे में अवगत कराया गया है लेकिन अभी तक कोई सूचना नहीं मिली है। जबकि बागेश्वर जिला अस्पताल में एक अल्ट्रासाउंड रेडियोलॉजिस्ट की जरूरत है।






