अल्मोड़ा में आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष व एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष के बीच खूब चले लात-घूसे अब दोनों ने एक दुसरे के खिलाफ थाने में दी तहरीर।

NEWS 13 प्रतिनिधि अल्मोड़ा:-

आप के प्रदेश उपाध्यक्ष अमित जोशी और एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष पवन मेहरा के बीच हुआ विवाद हाथापाई में बदल गया। दोनों पक्षों की तरफ से खूब लात-घूंसे चले और उसके बाद सुबह मामला कोतवाली पहुंच गया।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक शुक्रवार रात माल रोड पर रीगल के पास आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष अमित जोशी व एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष पवन मेहरा के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई विवाद इतना बढ़ा की दोनों के बीच जमकर मारपीट हुई। इस बीच जमकर हंगामा भी हुआ। दोनों पक्षों के लोग वहां इकट्ठा हो गये। बताया जा रहा है की इस घटना में दोनों को चोटें आई हैं। लेकिन पवन मेहरा अधिक चोटीला बताएं जा रहे है।

बताया जा रहा है की अमित जोशी के साथ आप युवा मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता रोहित सिंह भी मौजूद थे। आप नेता अमित जोशी ने पवन मेहरा के खिलाफ थाना कोतवाली में तहरीर दी है तो वहीं एनएसयूआई के पवन मेहरा ने आप के प्रदेश उपाध्यक्ष अमित जोशी और आप के प्रवक्ता रोहित सिंह के खिलाफ लिखित तहरीर दी। कोतवाल अरुण कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से तहरीर मिली है और मामले की जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *