सलीम हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा।

NEWS 13 प्रतिनिधि हल्द्वानी:-

पीरुमदारा नेशनल हाईवे पीरुमदारा हिम्मतपुर ब्लॉक के समीप एक पुलिया के नीचे बीते कुछ दिन पूर्व एक अज्ञात शव बरामद हुआ था जिसकी पहचान सलीम अहमद निवासी रिस्पना नगर नेहरू कॉलोनी देहरादून के रूप में हुई थी बताया जाता है कि मोबाइल नंबर 8595006428 से अज्ञात व्यक्ति ने देवभूमि कैब देहरादून से गाड़ी बुक कराई।

गाड़ी नैनीताल के लिए बुक कराई गई थी पुलिस ने उस नंबर को ट्रेस किया जो चांद उर्फ परमजीत से 25 जून को अज्ञात व्यक्तियों द्वारा मोबाइल छीन लिया गया था एसओजी एवं रामनगर पुलिस ने अपने सूचना तंत्र से इस हत्याकांड के करीब पहुंच गई तथा हत्याकांड का खुलासा करते हुए तंजीम अली पुत्र वाजिद अली निवासी विजय टॉकीज, सहारनपुर, परमजीत सिंह उर्फ पम्मी पुत्र रणजीत सिंह निवासी सूर्या कॉलोनी, पोंटा साहिब हिमाचल प्रदेश तथा अजय कुमार पुत्र सुरेंद्र कुमार निवासी हॉट खेड़ा थाना कुतुब शेर सहारनपुर को हौंडा सिटी कार संख्या यूके 07/बीई 7799 के साथ भूतपुरी ठाकुरद्वारा चौराहे के पास से गिरफ्तार किया।

उक्त होंडा सिटी कार को मुरादाबाद, बरेली की तरफ बेचने जा रहे थे, पुलिस के अनुसार पकड़े गए तीनों अभियुक्तों ने नैनीताल रोड पर सलीम अहमद की गला घोट कर हत्या करना कबूल किया है पुलिस ने हौंडा सिटी कार के साथ ही मृतक सलीम का मोबाइल फोन तथा आधार कार्ड भी बरामद किया है पुलिस ने तीनों अभियुक्तों के विरुद्ध 302, 392 वे 201 आईपीसी के तहत न्यायालय में पेश किया जहां तीनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *