उत्तराखंड में प्रचंड बहुमत वाली बीजेपी, राज्य को चार साल में तीसरा मुख्यमंत्री देने जा रही है, इन नामों को बताया जा रहा है दौड़ में आगे।

NEWS 13 प्रतिनिधि देहरादून:-

राज्य में तीरथ सिंह रावत के इस्तीफा देते ही राज्य का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा इस पर चर्चा शुरू हो गयी है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो अब की बार मुख्यमंत्री विधायकों में से ही होगा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने भी मुख्यमंत्री के इस्तीफे के बाद मीडिया से यह बात कही है।

आज दोपहर 3:00 बजे देहरादून में विधानमंडल दल की बैठक बुलाई गई है जिसमें विधायक दल का नेता यानी राज्य का अगला मुख्यमंत्री चुना जाएगा इसके लिए भाजपा के केंद्र से पर्यवेक्षक भी देहरादून पहुंचेंगे। और आज ही नए मुख्यमंत्री की घोषणा भी कर दी जाएगी। टीवी मीडिया और तमाम राजनीतिक हलकों में कयास बाजी का भी दौर शुरू हो गया है कि राज्य की बागडोर अब किसके हाथों होगी इनमें सबसे पहला नाम मंत्री सतपाल महाराज और मंत्री धन सिंह रावत का बताया जा रहा है।

इसके अलावा यम्केश्वर से विधायक रितु खंडूरी और खटीमा से विधायक पुष्कर धामी का नाम भी तेजी से राजनीतिक हलकों और मीडिया की सुर्खियों में आ रहा है या फिर पिछली बार की तरह बीजेपी इस बार भी अचंभित ना कर दे इस बात को भी खारीज नहीं किया जा सकता। परन्तु आज शाम तक उत्तराखंड के मुख्यमंत्री की कुर्सी किसके हाथों में होगी यह तय हो जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *