


NEWS 13 प्रतिनिधि रामनगर:- गुरुवार सुबह करीब तीन बजे के आसपास अचानक से रामनगर डिपो में खड़ी तीन रोडवेज बसों में आग लग गई। देखते ही देखते भयानक रूप में बदल गई। रिजवान नाम के एक व्यक्ति की नज़र पड़ी तो फायर ब्रिगेड को आग लगने की सूचना दी।
आग पर काबू पाने के लिए फायर स्टेशन से गाड़ियां भेजी गईं। फायर ब्रिगेड के कर्मी जी जान से आग बुझाने में जुट गए। आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद ही आग को बुझाया जा सका। मगर तब तक तीन बसें जल कर खाक हो चुकी थी।
डिपो के अधिकारियों को रात में ही सूचना दे दी गई थी। बता दें कि विभागीय स्तर से जांच शुरू कर दी गई है ।एक बात किसी के भी समझ में नहीं आ रही है। खड़ी बस में आग लग गई वो भी सुबह के समय तीन बजे। आग के कारणों का पता नहीं चल सका।और इस स बारे कोई विभागीय अधिकारी भी कुछ बता के राजी नहीं है।








