


NEWS 13 प्रतिनिधि पिथौरागढ़:-
आज डीडीहाट कांग्रेस के द्वारा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राजेंद्र बोरा के नेतृत्व में देश के अहंकारी तानाशाह आमजनमानस का खून चूस रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया गया कहा गया कि विगत 1 साल में रसोई गैस के दाम 300 रुपये बड़ चुके है वर्तमान में रसोई गैस की कीमत 900 के करीब है ग्रामीण छेत्रो में यह 1000 रुपये से महंगी पहुँच रही है डीजल पेट्रोल के दाम पिछले डेढ़ माह में 29 बार बढ चुके है।
लेकिन तानाशाह सुनने का नाम नही ले रहे है खाने के तेल की बोतल 200 पार है रशद खाद्यान्न सामग्री भी आम आदमी के पहुँच से दूर होती जा रही है जिसका कांग्रेस पुरजोर विरोध करती है पुतला दहन कार्यक्रम में प्रदेश सचिव ललित चुफाल, सेवादल जिलाध्यक्ष विक्रम देउपा, यूथ कांग्रेस अध्यक्ष बसन्त जोशी, नगर अध्यक्ष गिरधर बोरा, आईटी जिलाध्यक्ष बलवंत कठायत, आईटी विधानसभा अध्यक्ष बलवंत चौहान, खड़क कुमार, पूर्व प्रधान राजेश कन्याल, कवींद्र कुमार, कमलेश, अर्जुन, शंकर, रमेश दानू आदि उपस्थित रहे।






