


NEWS 13 प्रतिनिधि अल्मोड़ा:-
अपर शिक्षा निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा कुमाऊं मंडल नैनीताल द्वारा पूर्व पत्र के क्रम में कनिष्ठ सहायक से वरिष्ठ सहायक के पद पर पदोन्नति हेतु गोपनीय आख्या जमा करने हेतु निर्देश दिए गए हैं। जिस पर एजुकेशनल मिनिस्ट्रीयल आफीसर्स एसोसिएशन कुमाऊं मण्डल नैनीताल के सभी जनपदों अल्मोडा, पिथौरागढ़, नैनीताल, बागेश्वर, चंपावत, ऊधमसिंह नगर के सभी जनपदों के अध्यक्षों व सचिवों ने प्रसन्नता व्यक्त की है। एजुकेशनल मिनिस्ट्रीयल आफीसर्स एसोसिएशन कुमाऊं मण्डल नैनीताल सचिव धीरेन्द्र कुमार पाठक ने बताया कि कुमांऊ मंडल के सभी जनपदों के 167 कनिष्ठ सहायक से वरिष्ठ सहायक के पद पर पदोन्नति हेतु गोपनीय आख्या मांगी गई है।
भर्ती वर्ष 21-22 के लिए गोपनीय आख्या मांगे जाने पर संगठन द्वारा ए डी कुमाऊं मण्डल रघुनाथ लाल आर्य का आभार व्यक्त किया है। मंडलीय अध्यक्ष जगमोहन सिंह खाती, सचिव धीरेन्द्र कुमार पाठक, अध्यक्ष अल्मोडा पुष्कर सिंह भैसोड़ा, जिला मंत्री पंकज चंपावत के अध्यक्ष नगेन्द्र जोशी, सचिव रविन्द्र पांडेय बागेश्वर के संरक्षक भुवन जोशी, अध्यक्ष विजय रावत, सचिव इंद्रेश कोरंगा, पिथौरागढ़ जिलाध्यक्ष सौरभ चंद, सचिव कैलाश बिष्ट, नैनीताल अध्यक्ष हरिशंकर नेगी, सचिव तरुण तिवारी अध्यक्ष ऊधमसिंह नगर वीरेन्द्र पांडेय, सचिव हरजीत व समस्त कार्यकारिणी सदस्यों मंडल व जनपद द्वारा आभार व्यक्त किया गया है। सचिव धीरेन्द्र कुमार पाठक द्वारा कहा गया है कि सभी सदस्य अपनी अपनी गोपनीय आख्या जमा करें।






