


NEWS 13 प्रतिनिधि कपकोट:-
बागेश्वर के पगना में घास काटने गए एक व्यक्ति दान सिंह पुत्र खुशाल सिंह आयु 62 साल घास काटते वक्त फिसलने के बाद नदी में बहने से मौत हो गई है। सूचना मिलने पर पुलिस टीम, फायर, आपदा प्रबंधन टीम, घटनास्थल पर पहुंचे। और उनके शव को नदी से निकाल लिया गया है।
और शव को परिवार वालों को सौंप दिया गया है। बिलोना थाना प्रभारी ने बताया कि जब उनको एक व्यक्ति की नदी में बहने कि सूचना प्राप्त हुई तो हम तुरंत आपदा प्रबंधन टीम के साथ वहां पर पहुंचे। और जब तक हम वहां पहुंचे तब तक व्यक्ति की मौत हो चुकी थी। हालांकि उनके शव को नदी से निकाल लिया गया है। शव को उनके परिजनों को सौंप दिया गया है। और जानकारी के अनुसार वह घास काटने पगना क्षेत्र में गए हुए थे। जिससे फिसलने के बाद नदी में बहे और नदी में बहने से उनकी मौत हो गई।








