


हल्द्वानी:- उत्तराखंड पुलिस थानाध्यक्ष पद पर तैनात सब इंस्पेक्टर सुधाकर जोशी को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट दिखी जिसमें लिखा था 72 वर्षीय शंकर दत्त जोशी को प्लाज्मा o+ डोनर की सख्त जरूरत है।
जैसे ही सुधाकर जोशी ने पोस्ट पढ़ी तो वो बिना वक्त गंवाए पहुंच गए सुशीला तिवारी अस्पताल और प्लाज्मा डोनेट किया जिसमें 72 वर्षीय शंकर दत्त जोशी की जान बचाने में सुधार सफल रहे। बता दें की सब इंस्पेक्टर सुधाकर जोशी o+ प्लाज्मा कोरोना पॉजिटिव रहे हैं।








