नैनीताल के नजदीक बल्दियाखान में सड़क हादसा, एक की मौत एक गंभीर, वाहन हल्द्वानी मंडी में सब्जी बेचने जा रहा था।

NEWS 13 प्रतिनिधि हल्द्वानी:-

हल्द्वानी नैनीताल रोड पर बल्दियाखान में हुआ सड़क हादसा बताया जा रहा है की चालक की मौके पर मौत हो गई। नैनीताल के नजदीक बल्दियाखान पर सुबह सुबह एक सड़क हादसा हो गया। जिसमें एक व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल हो गया और दूसरे व्यक्ति की वाहन के नीचे दबने के कारण मौके पर मृत्यु हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह रूसी गांव निवासी सुंदर सिंह मेहरा अपने वाहन मैक्स यूए04डी8595 से सब्जी लेकर हल्द्वानी मंडी जा रहें थे। बलदिया खान में अचानक गाड़ी का दरवाजा खुल गया। वे दरवाजे को बंद कर रहें।

इसी बीच दरवाजा पहाड़ी से टकरा गया और बल्दियाखान पर अनियंत्रित होकर वाहन सड़क पर पलट गया। इस हादसे में चालक की गाड़ी के नीचे दबने से मौके पर मौत हो गई। वहीं साथी खगन सिंह गम्भीर रूप से घायल हो गये। इस घटना की सूचना वहां से गुजर रहें स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी मौके पहुचीं पुलिस ने वाहन के नीचे दबे मृत युवक को बाहर निकाला साथ ही घायल युवक को जिला अस्पताल बीडी पांडे उपचार के लिए पहुँचया।

तल्लीताल एसओ विजय मेहता के अनुसार आज सुबह 5 बजे सब्जी लकेर हल्द्वानी मंडी जा रहें युवक के वाहन का दरवाजा खुलकर पहाड़ी से टकरा गया और अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया जिसमें चालक की मौके पर मौत हो गई वहीं उसका साथी गम्भीर रूप से घायल हो गया जिसके बाद उपचार के लिए चोटिल युवक को जिला अस्पताल पहुँचया साथ ही मृतक के शव को भी बीडी पांडे अस्पताल भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *