


NEWS 13 प्रतिनिधि कपकोट:-
गरुड़ के टानीखेत में प्रवासी मजदूर गब्बर सिंह बिष्ट के नए व्यवसाय का किया उद्घाटन। प्रवासी मजदूर गब्बर सिंह बिष्ट के नए व्यवसाय साइकिल नेस्ट का कपकोट के पूर्व विधायक द्वारा उद्घाटन किया गया इस दौरान ललित फर्स्वाण ने कहा कोविड-19 महामारी के चलते कई लोगों को अपना रोजगार गवाना पड़ा जिसके कारण लोगों के परिवार में रोजी-रोटी का संकट उत्पन्न हो गया। और इसी समस्या का निवारण करने के लिए प्रवासियों के द्वारा स्वयं का रोजगार शुरू किया जा रहा है। जिससे लोगों को रोजगार तो मिलेगा ही और पलायन में भी कमी आएगी। इस मौके पर तारा सिंह, गंगा सिंह, हरीश, नारायण सिंह आदि मौजूद रहे।








