


NEWS 13 प्रतिनिधि कपकोट:-
लोकसभा सांसद अल्मोड़ा-बागेश्वर अजय टम्टा 2 जुलाई से 4 जुलाई तक जनपद बागेश्वर के दौरे पर रहेंगे। यहां हुए विकास भवन सभागार में 3 जुलाई को निगरानी समिति की बैठक लेंगे। प्रभारी अधिकारी बागेश्वर ने अवगत कराया अजय टम्टा सांसद लोकसभा अल्मोड़ा-बागेश्वर पिथौरागढ़ में प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम के अनुसार 2 जुलाई 2021 को 11:00 बजे कौसानी से बागेश्वर विधानसभा के गरुड़ विकासखंड के गोमती घाटी में कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर जनसंपर्क करेंगे।
साथ ही विश्राम लो०नि०वि विश्राम ग्रह बागेश्वर में करेंगे। 3 जुलाई 2021 को 12:00 बजे विकास भवन सभागार में जिला विकास समन्वय निगरानी समिति की बैठक में प्रतिभाग करेंगे। 4:00 बजे विकास भवन से निकलकर 5:30 बजे कपकोट पहुंचकर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात करेंगे तथा विश्राम कपकोट में ही करेंगे। 4 जुलाई 2021 को स्थानीय विधायक बलवंत सिंह भौर्याल द्वारा निर्धारित कार्यक्रमों में प्रतिभाग करेंगे। तत्पश्चात पिथौरागढ़ जनपद के लिए प्रस्थान करेंगे।









आज तक कहा सोये थे सांसद जी अंदर चुनाव नजदीक आ रहे तो दर्शन देने आ गए