आज 2 जुलाई से 4 जुलाई तक बागेश्वर दौरे पर रहेंगे लोकसभा सांसद अजय टम्टा।

NEWS 13 प्रतिनिधि कपकोट:-

लोकसभा सांसद अल्मोड़ा-बागेश्वर अजय टम्टा 2 जुलाई से 4 जुलाई तक जनपद बागेश्वर के दौरे पर रहेंगे। यहां हुए विकास भवन सभागार में 3 जुलाई को निगरानी समिति की बैठक लेंगे। प्रभारी अधिकारी बागेश्वर ने अवगत कराया अजय टम्टा सांसद लोकसभा अल्मोड़ा-बागेश्वर पिथौरागढ़ में प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम के अनुसार 2 जुलाई 2021 को 11:00 बजे कौसानी से बागेश्वर विधानसभा के गरुड़ विकासखंड के गोमती घाटी में कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर जनसंपर्क करेंगे।

साथ ही विश्राम लो०नि०वि विश्राम ग्रह बागेश्वर में करेंगे। 3 जुलाई 2021 को 12:00 बजे विकास भवन सभागार में जिला विकास समन्वय निगरानी समिति की बैठक में प्रतिभाग करेंगे। 4:00 बजे विकास भवन से निकलकर 5:30 बजे कपकोट पहुंचकर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात करेंगे तथा विश्राम कपकोट में ही करेंगे। 4 जुलाई 2021 को स्थानीय विधायक बलवंत सिंह भौर्याल द्वारा निर्धारित कार्यक्रमों में प्रतिभाग करेंगे। तत्पश्चात पिथौरागढ़ जनपद के लिए प्रस्थान करेंगे।

One thought on “आज 2 जुलाई से 4 जुलाई तक बागेश्वर दौरे पर रहेंगे लोकसभा सांसद अजय टम्टा।

  1. आज तक कहा सोये थे सांसद जी अंदर चुनाव नजदीक आ रहे तो दर्शन देने आ गए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *