


भाजपा के पूर्व विधायक प्रत्यासी स्वामी वीरेंद्रानंद के मार्गदर्शन पर सत्कर्मा कोविड आर्मी टीम ने ग्राम सभा खेला तथा गर्गुवा में पहुंचकर कोरोना लक्षण व बुखार से ग्रसित लोगो की जानकारी ली। लक्षण युक्त व बुखार से ग्रसित लोगो को कोविड मेडिसिन किट वितरित की गयी।
कोविड-19 मेडिसन किट ग्राम सभा खेला के पूर्व प्रधान राम सिंह धामी, सत्कर्मा मिशन के वॉलिंटियर्स महेश वर्मा, गर्गुवा ग्राम सभा के सामाजिक कार्यकर्ता व इंटर कॉलेज खेला में विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष मोहन सिंह धामी, इंटर कॉलेज खेला की 10वीं की छात्रा कुमारी प्रियंसी वर्मा व अनेक समाजसेवी लोगों ने उक्त दोनों गांवों में घर-घर जाकर लोगो को कोविड मेडिसन किट प्रदान की गईं।








