


NEWS 13 प्रतिनिधि कपकोट:-
कपकोट के वाछम गांव में अभी तक भी 100 परिवार बिजली कि सुविधा से वंचित है। नाराज ग्रामीणों ने एडीएम को सौंपा ज्ञापन। वाछम गांव दीनदयाल उपाध्याय योजना के तहत अभी भी 100 परिवारों को रोशन नहीं किए जाने पर ग्रामीणों ने जताई नाराजगी।
आक्रोशित ग्रामीणों ने जिला मुख्यालय में जाकर अपर जिलाधिकारी से मुलाकात कर उन्हें अपनी समस्या के बारे में बताया। ग्रामीणों ने छूट गए परिवारों को भी बिजली कनेक्शन देने की माग की। ग्राम प्रधान मालती देवी के नेतृत्व में लोगों ने जिला मुख्यालय में जाकर एडीएम को ज्ञापन दिया।
एडीएम चंद्र सिंह लाल को ज्ञापन में बताया कि उनके गांव में दीनदयाल उपाध्याय योजना के अंतर्गत विद्युतीकरण का कार्य चल रहा है। विद्युतीकरण में विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने कहा कि सभी लोगों को बिजली कनेक्शन दिया जाएगा।
लेकिन अब कार्यदाई संस्था काम पूरा हो जाने की बात कर रहे हैं।जबकि गांव के 100 परिवारों को बिजली कनेक्शन नहीं दिया गया है। ग्रामीणों ने कहा कि सभी तोको से होकर बिजली गुजर रही है जबकि कई घरों को बिजली कनेक्शन नहीं मिला है।








