


NEWS 13 प्रतिनिधि हल्द्वानी:-
उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने अधिवक्ता प्रभात बोरा के साथ पिथौरागढ़ के कोतवाल रमेश तनवर द्वारा की गई अभद्रता के मामले में सुनवाई करते हुए हाइकोर्ट बार एसोशिएशन को याचिका दाखिल करने को कहा है। मुख्य न्यायधीश आर.एस. चौहान और न्यायमूर्ति आलोक कुमार वर्मा की खण्डपीठ ने मामले में कल को सुनवाई करने की बात कही है। आज न्यायालय में बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अवतार सिंह रावत महासचिव विकास बहुगुणा ने न्यायालय की खण्डपीठ के सामने एक घटना रखी।
बार एसोसिएशन के अध्यक्ष व महासचिव की तरफ से कहा गया कि अधिवक्ता किसी केस के सिलसिले में पिथौरागढ़ कोतवाली में पहुंचे थे। और इस बीच उनकी गाड़ी की पार्किंग को लेकर उनकी कोतवाल से बात हो ही रही थी कि कोतवाल ने अपशब्दों का प्रयोग करना शूरू कर दिया साथ ही अधिवक्ता के साथ मारपीट भी की और अधिवक्ता को बन्द करने की धमकी दी। और ए पूरा वाकया कैमरे में कैद हो गया। बार एसोसिएशन के सदस्यों को इसकी जानकारी मिलते ही सभी मुख्य न्यायाधीश से मिलने पहुंचे।
न्यायालय ने बार एसोसिएशन को याचिका दायर करने को कहा और इस मामले में कल सुनवाई करने का भरोसा दिया। साथ पीड़ित अधिवक्ता ने इसकी शिकायत पिथौरागढ़ के एस०पी सुखबीर सिंह से की जिसके बाद आरोपी कोतवाल को लाइन हाजिर करते हुए जिले से बाहर ट्रांसफर कर दिया गया। कुमाऊं के आई०जी अजय रौतेला ने भी इस बात की पुष्टि की है।



