


NEWS 13 प्रतिनिधि रुद्रप्रयाग:-
ऊखीमठ विकासखण्ड़ के भैंसारी गांव में एक गुलदार घर के अंदर घुसकर महिला पर छपट पडा और महिला को घायल कर दिया बाघ के हमले से घायल महिला को गांव वालों ने आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती करवाया उपचार के बाद डॉक्टरों ने महिला को घर भेज दिया है। अब इस बारदात के बाद से ही पूरे क्षेत्र में गुलदार की दहशत है। ग्रामीणों ने वन विभाग से गुलदार को पकड़ने की मांग की है।
प्राप्त खबर के मुताबिक गुप्तकाशी के नजदीक धार भैंसारी की रश्मि देवी उम्र 31 वर्ष अपने घर में बच्चों के साथ आराम हुई थी। गर्मी के चलते रश्मि ने घर का दरवाजा आधा खोला हुआ था। रात को लगभग 11 बजे गुलदार घर में घुस कर सोई हुई रश्मि पर झपट पडा रश्मि ने भी थोडी देर बाघ का मुकाबला किया। वही रश्मि के शोर शराबा करने के बाद आस पड़ोस के ग्रामीण भी मौके पर इकट्ठा हो गये। जब ग्रामीणों ने शोर शराबा किया तो बाघ घर से निकल कर जंगल की तरफ भाग लिया।
इसके बाद ग्रामीणों ने आंगन फांगन में रश्मि को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया। यहां डाक्टर ने रश्मि के छाती व कमर में बाघ के हमले से हुए जख्मों पर टांके लगाए साथ ही उपचार के बाद डाक्टरों ने उसे घर भेज दिया है। रश्मि के पति विनोद पंवार का कहना है कि अक्सर गुलदार गांव में आता जाता रहता है उन्होंने वन विभाग से गुलदार को पकड़ने की मांग की हैे।






