


NEWS 13 प्रतिनिधि अल्मोड़ा:- कुल केस *5053*
स्वस्थ हुए *4126*
एक्टिव *891*
मृतयु *36*
द्वाराहाट 27, ताड़ीखेत 49, लमगड़ा 17, चौखुटिया 23, स्याल्दे 4, भिकियासैंण 9, ताकुला 13, हवालबाग 6, सल्ट 7, धौलादेवी 3, भैंसियाछाना 3, रानीखेत लोकल 16, के अलावा 18 पॉजिटिव केस लोधिया बैरियर से पॉजिटिव आये हैं जो जनपद के अलावा अन्य जनपदों व प्रदेशों के हैं। 53 केस अल्मोड़ा लोकल व आसपास के स्थानों से है जो चीनाखान, रानी धारा, थाना बाज़ार, जौहरी बाजार, दुगालखोला, कर्नाटक खोला, डुबकिया, तल्ला खोल्टा, पोखरखाली, खत्याड़ी, कसार देवी, रानीधारा, न्यू इंदिरा कॉलोनी, सिकुड़ा, जाखन देवी, हीराडुंगरी, बेस कैंपस, थपलिया आदि स्थानों से हैं।
कुल *248*








