गंगोलीहाट तहसील के मड़कनाली सुरखालपाठक मोटर मार्ग निर्माण के लिए ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन।

NEWS 13 प्रतिनिधि किशन पाठक, गंगोलीहाट:-

गंगोलीहाट तहसील क्षेत्र के मड़कनाली से सुरखालपाठक मोटर मार्ग निर्माण किए जाने मांग को लेकर उक्त क्षेत्र के ग्रामीणों द्वारा एक ज्ञापन मुख्यमंत्री को उप जिलाधिकारी गंगोलीहाट के माध्यम से प्रेषित किया गया था।

उक्त ज्ञापन में ग्रामीणों द्वारा उक्त मांग को लेकर शीघ्र सकारात्मक कार्यवाही ना होने पर दिनांक 5/07/ 2021 को पोस्ट आफिस लाईन चामुंडा गेट से तहसील गंगोलीहाट प्रांगण तक एक जुलूस/प्रदर्शन निकाले जाने बाबत प्रार्थना पत्र तहसील गंगोलीहाट में दिया था।

उक्त अनुमति पत्र पर अनुमति प्राप्त ना होने पर आज मड़कनाली सुरखाल पाठक मोटर मार्ग निर्माण संघर्ष समिति के अध्यक्ष ललित सिंह बिष्ट के नेतृत्व में ग्रामीणों द्वारा उक्त मांग का एक हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन मुख्यमंत्री को उप जिलाधिकारी गंगोलीहाट के माध्यम से प्रेषित किया है।

ज्ञापन में कहा गया ग्रामीणों द्वारा कोविड के नियमों का पालन करते हुए दिनाक 10/7/2021 को एक जलूस प्रदर्शन पोस्ट आफिस लाईन से तहसील तक निकाला जायेगा तथा एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री को भेजा जायेगा जिसके लिए ग्रामीणों गया उपजिलाधिकारी से अनुमति हेतु प्राथर्ना पत्र दिया गया है।

इसके बाद दिनांक 12/07/2021 से गंगोलीहाट में उक्त क्षेत्र के ग्रामीणों द्वारा उक्त मांग को लेकर अनिश्चितकालीन क्रमिक अनशन किया जाना प्रस्तावित किया गया है। ज्ञापन देने वालों में कैलाश जरमाल, कल्याण राम (जिला पंचायत सदस्य सुगड़ी), गोपाल सिंह (प्रधान बनेला गांव), पुष्कर सिंह (पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य सुगड़ी), राम प्रसाद (पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य खतीगांव) आदि लोग सामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *