


NEWS 13 प्रतिनिधि देहरादून:-
आम आदमी पार्टी ने बड़ा ऐलान कर दिया है। आज आम आदमी पार्टी के उत्तराखंड प्रभारी दिनेश मोहनिया ने कहा कि आम आदमी पार्टी के नेता अजय कोठियाल गंगोत्री उपचुनाव में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के ख़िलाफ़ चुनाव लडेंगे। हालाँकि अभी भारतीय जनता पार्टी ने आधिकारिक तौर पर मुख्यमंत्री कहाँ से चुनाव लड़ेंगे इसे इसकी कोई घोषणा नहीं की है। माना जा रहा है कि अगर मुख्यमंत्री उपचुनाव लड़ेंगे तो पार्टी ने गंगोत्री से ही उसकी पूरी तैयारी कर रखी है। आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर राज्य में कुशासन सरकार देने का आरोप भी लगाया है। आप ने दावा किया है कि गंगोत्री उपचुनाव में तीरथ की विदाई कर आम आदमी पार्टी उत्तराखंड नवनिर्माण का आगाज शूरू कर देगी।



