


NEWS 13 प्रतिनिधि कपकोट:-
बागेश्वर में एक बुजुर्ग व्यक्ति के साथ दो युवकों ने लूटपाट की।बता दें कि बुजुर्ग व्यक्ति अपने जरूरी सामान के लिए बैंक से कुछ कुछ पैसे निकाल कर ले जा रहा था। जिसे उन दो युवकों ने बाजार में लूट लिया। बुजुर्ग व्यक्ति ने कोतवाली पुलिस बागेश्वर में शिकायत दर्ज की। बागेश्वर कोतवाली पुलिस ने 24 घंटे के अंदर दोनों युवकों को गिरफ्तार कर युवकों के पास से ₹7000 नगद कैश और उन पैसों से खरीदे हुए सामान को बरामद भी किया। बागेश्वर पुलिस के द्वारा युवकों को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा। कोतवाली पुलिस बागेश्वर की इस सराहनीय कार्य के लिए एसपी ने उन्हें आगे भी इसी तरह कार्य उम्मीद जताई और बधाई दी।








