उत्तराखंड में आज कोरोना की वज़ह से मरने वालों का आंकड़ा सतक पार करके हुआ 108 वही 6054 मिले नए संक्रमित।

देहरादून:- बुधवार को राज्य में 6054 कोरोना वायरस के नए केस आए हैं। इसके साथ ही राज्य में कोरोना वायरस के आंकड़े 168616 हो गए हैं जिसमें से 117221 मरीजों ने कोरोना वायरस को हराया है। इसके अलावा 108 मरीजों की मौत भी हुई है और कुल मौत का आंकड़ा 2417 हो गया है।

बुधवार को उत्तराखंड राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार आज के पॉजेटिब आए केसों का जिले वार विवरण

अल्मोड़ा में 140

बागेश्वर में 128

चमोली में 175

चंपावत में 153

देहरादून में 2329

हरिद्वार में 1178

नैनीताल में 665

पौड़ी गढ़वाल में 174

पिथौरागढ़ में 51

रुद्रप्रयाग में 22

टिहरी गढ़वाल में 109

उधम सिंह नगर में 849

उत्तरकाशी में 81

मामले सामने आए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *