


न्यूज़ 13 प्रतिनिधि कपकोट:-
कपकोट में ढाबे में शराब पिला रहे ढाबा के मालिक को किया गिरफ्तार। कपकोट पुलिस प्रशासन ने नशा मुक्ति अभियान चला रखा है जिसके तहत कपकोट पुलिस शाम के टाइम बाजार में गश्त लगाती है। कपकोट पुलिस शाम के टाइम जब बाजार में गश्त लगा रही थी इस दौरान पाकड़ निवासी हरेंद्र सिंह को उनके अपने ढाबा में शराब पिलाते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। जिसके बाद उसे तुरंत गिरफ्तार कर थाना कपकोट में ले जाया गया। थानाध्यक्ष मदन लाल ने बताया कि मादक पदार्थों की अवैध बिक्री और तस्करी को रोकने के लिए यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।



