सौर ऊर्जा का केंद्र बनेगा बागेश्वर, उरेडा विभाग जिले में 15 अलग-अलग स्थानों पर सोलर हाउस का करेगा निर्माण।

NEWS 13 प्रतिनिधि कपकोट:-

उरेडा विभाग ने जिले में 15 सोलर हाउस का निर्माण करने के लिए किया जगह का चयन। इन सोलर हाउसों की क्षमता 100 से 1000 किलो वाट होगी। यहां से उत्पन्न हुई बिजली को UPCL को बेची जाएगी। बागेश्वर के कई गांव में आज भी लोगों को आवश्यकतानुसार बिजली नहीं मिल पाती है। सोलर पावर हाउस के निर्माण हो जाने से लोगों को जो बिजली ना होने के कारण दिक्कतों का सामना करना पड़ता है वह नहीं करना पड़ेगा। जिन लोगों की भूमि पर सोलर हाउस का निर्माण किया जाएगा उन लोगों को भी आर्थिक लाभ मिलेगा।

फुलवारी गांसू-150 KW, उडयार-100KW, प्रत्यासार-750KW, हरसिला-500KW, किलपारा-350KW, सौराग कर्मी-500KW, भगर-150KW, बदियाकोर्ट-150 KW, चनतोली-1000KW, हरबाड-1000KW, घनश्याम नगरी-250KW, नानकन्याली-300KW, सौराग1-1000KW, सौराग2-100KW, भनार घाटी-100KW.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *