


NEWS 13 प्रतिनिधि कपकोट:-
ग्रामीणों ने राज्य सरकार की जमीन से 64 उतीस के पेड़ काटे जाने का लगाया आरोप। एसडीएम तक पहुंचा मामला। ग्रामीणों ने इस विषय में जांच करने की मांग। कहां पेड़ों के कटान से उनके नाप भूमि को भी नुकसान पहुंच रहा है। नौकौड़ी के हरीश कुमार ने एसडीएम को शिकायती पत्र भेजा। शिकायती पत्र में उन्होंने बताया कि कुछ लोगों ने राज्य सरकार की भूमि से उतीस के पेड़ों को जड़ से काट दिया है पूरा जंगल कटे पेड़ों से भरा पड़ा है।
जहां पर से पेड़ काटे गए हैं उसी जमीन पर उनकी नाप भूमि है।जिससे उनकी जमीन को नुकसान पहुंच रहा है और कटे हुए पेड़ों से मकान को भी नुकसान पहुंच रहा है। उन्होंने कहा कि पेड़ ना काटने की बात करने पर उन्हें धमकी दी जा रही है। पेड़ कटान में गांव के कुछ लोगों का ही हाथ है। उन्होंने अपने शिकायती पत्र में पेड़ काटने वाले लोगों का भी खुलासा किया और एसडीएम से इस विषय में उच्च स्तरीय जांच करने की लगाई गुहार।








