


NEWS 13 प्रतिनिधि देहरादून:-
आज उत्तराखंड अधीनस्थ चयन सेवा आयोग ने 434 पदों पर आवेदन मांगे है। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने आज भर्ती की चयन विज्ञापन जारी करते हुए पर्यावरण संरक्षण एवं प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अंतर्गत अनुश्रवण सहायक तथा प्रयोगशाला सहायक सहित विभिन्न विभागों के अलग-अलग रिक्त पदों पर जिनमें कुल 434 पद रिक्त हैं भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है।
अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के भर्ती चयन विज्ञापन के अनुसार ऑनलाइन आवेदन की शुरुआती तिथि 6 जुलाई रखी गई है जबकि आखरी तिथि 19 अगस्त है और परीक्षा शुल्क जमा करने की आखिरी तिथि 21 अगस्त रखी गई है जबकि लिखित परीक्षा का अनुमान दिसंबर 2021 का रखा गया है। आप अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की वेबसाइट पर 6 जुलाई से विभिन्न पदों की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।








