


NEWS 13 प्रतिनिधि किशन पाठक, गंगोलीहाट:-
मढ़कनाली से सुरखाल पाठक तक जो पैदल रास्ता जाता हैं मढ़कनली से नीमा देवी अपने गांव चामलेख को राशन लेकर जा रही थी अचानक पहाड़ से पत्थर गिरा तो महिला (नीमा देवी) अपने बचाव करने के लिए भागी तो ओ रास्ते से लगभग 50M नीचे गिर गई जिससे ओ गंभीर रूप से घायल हो गई।
सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घायल महिला नीमा देवी को सीएससी गंगोलीहाट पहुंचाया गया जहां पर उसका उपचार चल रहा है ज्ञात हो कि मड़कनाली सुरखाल पाठक सड़क को लेकर ग्रामीण आंदोलनरत हैं तथा उक्त सड़क को लेकर संघर्ष समिति का गठन भी किया जा चुका है।
इस से पूर्व ग्रामीणों द्वारा उक्त सड़क की मांग को लेकर एक ज्ञापन उप जिलाधिकारी गंगोलीहाट एवं अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग को दिया गया है तथा ग्रामीणों ने शीघ्र सड़क का निर्माण शुरू ना होने पर आगामी विधानसभा चुनाव में चुनाव बहिष्कार की चेतावनी भी दी है।








