


NEWS 13 प्रतिनिधि कपकोट:-
कपकोट के ऐठाण में नहर की पिछले 9 सालो से मरम्मत न होने से ग्रामीण किसान पाइप के सहारे रोपोई लगा रहे हैं। जिसके कारण 300 हेट्रीयर भूमि में सिंचाई प्रभावित हो रही है। कुछ लोग गधेरे से पाइप लगाकर पानी ला रहे है जबकि अधिकांश लोग बारिश के पानी पर निर्भर है। बता दें की इस नहर कि लम्बाई 12 किलोमीटर है। जो खारबगड से हिचोडी तक जाती है। जिसे कपकोट तहसील की सबसे बड़ी नहर माना जाता हैं। वर्ष 2012 में पिंडारी मोटर मार्ग में आए भूस्खलन से बंद हो गई।








