एसओजी एवं अल्मोड़ा पुलिस ने स्मैक के साथ एक युवक को किया गिरफ्तार।

NEWS 13 प्रतिनिधि अल्मोड़ा:-

अल्मोड़ा जनपद के युवाओं एवं स्कूली छात्र-छात्राओं को नशे के मकड़जाल से बचाने हेतु नशे के तस्करों पर सर्तक दृष्टि रखते हुए कड़ी कार्यवाही किये जाने हेतु पंकज भट्ट एस0एस0पी अल्मोड़ा द्वारा जनपद के सभी थाना प्रभारियों एवं एसओजी टीम को सख्त निर्देश दिये गये है। जिसके अनुपालन में युवाओं की रगों में जहर घोलने वाले सौदागरों को अल्मोड़ा पुलिस लगातार गिरफ्तार कर रही है। जनवरी से अब तक 13 मामलों में 19 अभियुक्तों के कब्जे से 307.60 ग्राम स्मैक (कीमत-30,56,600 रूपये) बरामद कर गिरफ्तारी की गयी है।

इसी क्रम में 30 जून को एसओजी अल्मोड़ा एवं कोतवाली की संयुक्त टीम द्वारा बेस तिराहे के पास एक युवक संदिग्ध प्रतीत होने पर पूछताछ एवं चैकिंग किये जाने पर सत्यम साह को 09.34 ग्राम स्मैक एवं इलैक्ट्रानिक तराजू के साथ गिरफ्तार किया है।

उक्त सम्बन्ध में एसओजी प्रभारी नीरज भाकुनी ने बताया कि सत्यम साह बरेली से स्मैक खरीद कर अल्मोड़ा में युवाओं को बेचने की फिराक में था, एसओजी की कार्यवाही में गिरफ्तार किया गया है। उक्त युवक पूर्व में अल्मोड़ा में चोरी के मामले में भी गिरफ्तार हो चुका है। अपने शौक पूरा करने हेतु कम दामों में स्मैक खरीदकर छोटी-छोटी पुड़िया बना कर नगर के युवाओं को बेचता है। उक्त को गिरफ्तार कर कोतवाली अल्मोड़ा में धारा- 8/21 एन0डी0पी0एस0 एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया।

अभियुक्त:-

सत्यम साह उम्र-25 वर्ष, निवासी- 21 ए लक्ष्मेश्वर अल्मोड़ा।

बरामदगी- 09.34 ग्राम स्मैक।

कीमत- 93,000 रूपये।

गिरफ्तारी टीम:-

उ0नि0 सन्तोष तिवारी।

का0 हयात चन्द्र।

का0 दिनेश नगरकोटी (एसओजी)।

का0 दीपक खनका (एसओजी)।

का0 राजेश भट्ट (एसओजी)।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *