


NEWS 13 प्रतिनिधि देहरादून:-
उत्तराखंड में कम होते कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए शिक्षा विभाग अब स्कूल और कॉलेज खोलने की तैयारियों में जुट गया है। कोरोना की दुसरी लहर धीरे धीरे थम रही है और इसी को देखते हुए विभाग अब स्कूल और कॉलेज खोलने का प्लान बना रहा है। सूत्रों की मानें तो 15 जुलाई से स्कूलों को खोला जा सकता है। शिक्षा विभाग लगातार सभी बिंदुओं पर नजर बनाए हुए था और अपनी स्टडी को वह सीएम के सामने भी रखेगा। यदि सीएम की अनुमति मिलने के बाद विभाग कोरोना रोकथाम की व्यवस्था को 15 दिन में तैयार कर लेगा।
शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम के अनुसार बताया विभागीय स्तर पर स्कूलों को खोलने की सहमति है। एक जुलाई से शिक्षक सामान्य रूप से छात्रों से ऑनलाइन जुड़े रहेंगे। प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष दिग्विजय सिंह चौहान ने कहा कि स्कूलों को ज्यादा दिन तक बंद रखना उचित नहीं है। स्कूलों के बंद होने से बेसिक और जूनियर दोनों छात्रों का काफी नुकसान हो रहा है।








