


NEWS 13 प्रतिनिधि कपकोट:-
बागेश्वर के कांडा में विद्यार्थियों की संख्या कम होने की वजह से बंद हुए राजकीय जूनियर हाई स्कूल पंचौड़ा विद्यालय भवन को कांडा के लोगों ने चिकित्सालय में तब्दील करने की मांग की। विद्यालय वर्ष 2018-19 से बंद है।
2005 में बना यह विद्यालय। विद्यार्थियों की संख्या मानक के अनुसार कम होने के कारण बंद करना पड़ा। अब ग्रामीणों की मांग है कि इसे चिकित्सालय बना दिया जाए। वर्तमान समय विद्यालय की देखरेख न होने के कारण यह लोगों का अराजक तत्व फैलाने का और आवारा जानवरों के रहने का स्थान बना हुआ है।
ग्रामीणों की मांग है कि सरकार इसे अपने अधिग्रहण में ले। और चिकित्सालय के रूप में से विकसित करे। अब देखना यह है कि सरकार इस बारे में कौन से ठोस कदम उठाती हैं।








