


NEWS 13 प्रतिनिधि सोमेश्वर:- सोमेश्वर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रसव को आयी क्षेत्र की एक महिला जो कि करोना पॉजिटिव थी। महिला के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद भी स्वास्थ्य केंद्र में डाॅ दीपिका रानी डाॅ आनन्द तिवारी व स्टाफ नर्स मीना गोपाल गोस्वामी, महेंद्र सिंह, तथा स्वच्छक धर्मेन्द्र द्वारा महिला का सफलतापूर्वक परीक्षण कर प्रसव कराया गया।
डाॅ आनन्द तिवारी ने बताया करोना पॉजेटिब महिला ने स्वचथ बच्चे को जन्म दिया है।
महिलाओं के उपचार के लिए मेडिकल टीम क्षेत्र में आयसोलेड कैरोना मरीजों तक पहुंचकर दिन-रात काम कर रही है। घर घर जाकर।








