


NEWS 13 प्रतिनिधि अमित चौधरी, हल्द्वानी:-
उत्तराखंड में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जहाँ एक ओर आम आदमी पार्टी लगातार अपना कुनबा बड़ा रही है जिसके तहत आज आम आदमी पार्टी के हल्द्वानी स्थित कुमाऊं संभाग कार्यालय, खंडेलवाल भवन में दर्जनों महिलाओं ने पार्टी की सदस्यता ली तो वही सदस्यता ले रहे महिला कार्यकर्ता का कहना है।
कि दिल्ली के बाद अब उत्तराखंड में भी आम आदमी पार्टी उन्हें बेहतर विकल्प के तौर पर दिख रही है उनका कहना है कि भाजपा और कांग्रेस की सरकारों के कार्यकाल को लोगों ने देख लिया है, लेकिन अब लोग आम आदमी पार्टी की सरकार को राज्य में लाना चाहते हैं जिससे सभी का विकास होगा वहीं आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता, समित टिक्कू का कहना है कि आम आदमी पार्टी राज्य के विकास के अपने विजन को जनता के बीच लेकर जाएगी।



