मंगलौर में चली ताबड़तोड़ गोलियां कई थानों की पुलिस पहुंची मौके पर।

NEWS 13 प्रतिनिधि देहरादून:-

हरिद्वार जनपद से बड़ी खबर आ रही है जिले के मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के कुंराड़ गांव में ईंट भट्टा स्वामी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारियों में हड़कंप मच गया साथ ही कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई है और मामले की जांच में जुट गई है।

हरिद्वार के मंगलौर कोतवाली क्षेत्र स्थित कुमराड़ा गांव में ईट भट्टा मालिक अजय मलिक निवासी मुजफ्फरनगर की उस वक्त गोली मारकर हत्या कर दी जब वह अपने ऑफिस में बैठा था। अजय ने ईंट भट्टे की जमीन सढोली माजरा गांव निवासी नाथूराम से लीज पर ले रखी थी। नाथूराम के बच्चे इस जगह को उससे छुड़वाना चाहते थे परन्तु अभी तक लीज का वक्त पूरा नहीं हुआ था।

इसी बात पर विपिन ने भट्टा स्वामी पर गोलियों की बौछार दी जिस से अजय मलिक की मौके पर ही मृत्यु हो गई। सूचना मिलने पर कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल हास्पिटल भेज दिया है। पुलिस के अधिकारी ने बताया कि मामले की गहनता से छानबीन की जा रही है। फरार आरोपी की धरपकड़ के लिए पुलिस टीमों का गठन भी कर दिया गया है साथ ही कई क्षेत्रों में पुलिस की टीम रवाना भी कर दी गई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *