


NEWS 13 प्रतिनिधि बागेश्वर:- जिले में कोरोना संक्रमण के लगातार बढते करोना संक्रमण के मामलों पर तुरंत नियंत्रण व रोकथाम के लिए जनपद में बाहर से आने वाले व्यक्तियों को होम आइसोलेशन कियें जाने तथा उनकी निरंतर निगरानी कियें जाने के संबंध में जिलाधिकारी विनीत कुमार की अध्यक्षता में जिला कार्यालय सभागार में स्वास्थ विभाग सहित संबंधित नोडल अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गयी।
बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में विगत कई दिनों से कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ रहें हैं जिसके लिए यह आवश्यक हैं कि जनपद में आने वाले व्यक्तियों को होम आइसोलेशन करने तथा उन्हें उचित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करायें जाने व सभी का डाटा गूगल सीट के माध्यम से तैयार कियें जाने हेतु नोडल अधिकारी होम आइसोलेशन को निर्देशित किया गया है।








