


NEWS 13 प्रतिनिधि पिथौरागढ़:-
पुलिस अधीक्षक महोदय पिथौरागढ़, सुखबीर सिंह के नेतृत्व में जनपद पुलिस द्वारा ड्रग जागरुकता अभियान के तहत आम जनमानस को लगातार नशे के दुष्परिणामों के प्रति जागरुक किया जा रहा है, जिस क्रम में थानाध्यक्ष बलुवाकोट पी0आर0 आगरी द्वारा मय पुलिस टीम के थाना बलुवाकोट क्षेत्रान्तर्गत ग्राम बोरागांव, तल्लागांव, रावतगांव, थौड़ा एवं जोशीगांव में जाकर गांव के लोगों को नशे के विरुद्ध जागरूक किया गया व नशे से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में बताया गया। इसके अतिरिक्त अवैध रूप से हो रही भांग की खेती को गांव के लोगों के सहयोग से नष्ट किया गया। स्थानीय लोगों द्वारा भी उक्त नशा मुक्ति अभियान में पुलिस टीम का सहयोग किया गया।



